Saturday, November 8

रवि किशन के करीबी कथावाचक प्रवीण शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर ने कहा – “हम बिहारी हैं, तुम्हें छोड़ेंगे नहीं”

गोरखपुर (संवाददाता): भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भाजपा सांसद रवि किशन के करीबी और उनके घर पूजा-पाठ करवाने वाले कथावाचक प्रवीण शास्त्री को लॉरेंस गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को बिहार का निवासी बताया और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का नाम लेते हुए गाली-गलौज की।

📞 रात 11 बजे आई धमकी भरी कॉल

घटना बुधवार देर रात लगभग 11 बजे की है, जब प्रवीण शास्त्री देवरिया में कथा कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक बिहार नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा –

“अपने सांसद को समझा दो, कोई प्रशासन तुम्हें नहीं बचा पाएगा… यह तो सिर्फ ट्रेलर है।”

कुछ देर बाद उसी नंबर से दोबारा कॉल आया और कहा गया –

“देख लेंगे तुम्हें… खेसारी लाल को ऐसा-वैसा बोल दिया, अब बच नहीं पाओगे।”

इसके बाद धमकी देने वाले ने वॉट्सऐप पर एक मैसेज भेजा जिसमें सांसद रवि किशन, विधायक प्रदीप शुक्ला और प्रवीण शास्त्री की तस्वीरों पर क्रॉस का निशान बना हुआ था।

💬 “हम बिहारी हैं, छोड़ेंगे नहीं तुम्हें”

प्रवीण शास्त्री ने बताया कि कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया और धमकी भरे लहजे में कहा –

“हम लोग बिहारी हैं, छोड़ेंगे नहीं तुम्हें… अबकी बार मोदी-योगी सब चले जाएंगे।”

उन्होंने पूरी कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी है, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।

🕉️ योगी आवास का शुद्धिकरण कर चुके हैं प्रवीण शास्त्री

गौरतलब है कि प्रवीण शास्त्री कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं। वे 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के शुद्धिकरण पूजन में बतौर पंडित शामिल हुए थे। साथ ही, वे सांसद रवि किशन के नियमित पारिवारिक पुजारी हैं और कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उनके साथ मंच साझा कर चुके हैं।

🚔 पुलिस ने दर्ज की FIR, कॉलर की लोकेशन ट्रेस हो रही

घटना के बाद प्रवीण शास्त्री ने तुरंत रवि किशन को जानकारी दी और फिर रामगढ़ताल थाने में एफआईआर दर्ज कराई
थाना प्रभारी रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि

“कॉल रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है और कॉलर की लोकेशन ट्रेस हो रही है।”

उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही सांसद रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को भी इसी तरह धमकी दी गई थी, और उस आरोपी को लुधियाना से गिरफ्तार किया जा चुका है।

🟥 गोरखपुर में रवि किशन और उनके करीबियों को मिल रही लगातार धमकियों ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है।
अब देखना होगा कि लॉरेंस गैंग के नाम पर धमकी देने वाले शख्स के पीछे कौन सी साजिश छिपी है और पुलिस कितनी जल्दी इस मामले का खुलासा करती है।

Leave a Reply