
लखनऊ (संवाददाता): राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक जाम की समस्या से जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। शहर की अंदरूनी सड़कों पर यातायात को सुचारू करने के लिए अब एक और बड़ी परियोजना शुरू की जा रही है। लामार्टीनियर कॉलेज से लेकर जी-20 रोड तक 2300 मीटर लंबा चार लेन फ्लाईओवर बनाया जाएगा, जिससे हजरतगंज से शहीद पथ, एयरपोर्ट और अयोध्या रोड तक सफर बेहद आसान हो जाएगा।
🚧 315 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा फ्लाईओवर
इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा तैयार किया जा रहा है। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि इस फ्लाईओवर का निर्माण ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के तीसरे चरण के तहत किया जाएगा।
इस पर करीब 315 करोड़ रुपये की लागत आएगी और दो वर्षों में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
🛣️ लामार्टीनियर कॉलेज से जी-20 रोड तक बनेगा 4-लेन फ्लाईओवर
पीआईयू प्रभारी ए.के. सिंह सेंगर के अनुसार, फ्लाईओवर की शुरुआत लामार्टीनियर कॉलेज के पास से होगी और यह पिपराघाट रेलवे लाइन के ऊपर से गुजरते हुए जी-20 रोड से जुड़ेगा।
इसके बनने से 1090 चौराहा, कालीदास मार्ग, विक्रमादित्य मार्ग जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या में भारी कमी आएगी।
🌉 गोमती नदी पर बनेगा 250 मीटर लंबा ब्रिज
ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के तहत गोमती नदी के दाहिने किनारे पर 250 मीटर लंबा ब्रिज भी बनाया जाएगा, जो आर्मी लैंड से जी-20 रोड को जोड़ेगा। इस ब्रिज की लागत 60 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है और इसे एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
🚗 शहर के विकास को नई दिशा
लखनऊ में पहले चरण में आईआईएम रोड से पक्का पुल तक चौड़ीकरण और फ्लाईओवर का काम पूरा हो चुका है।
दूसरे चरण में पक्का पुल से समतामूलक चौराहे तक का निर्माण अंतिम चरण में है।
अब तीसरे चरण के तहत यह नया फ्लाईओवर लखनऊ के यातायात नेटवर्क को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
🟢 लखनऊ की सड़कों पर अब जाम में फंसने की परेशानी जल्द खत्म होगी।
नए फ्लाईओवर के बन जाने से शहर के बीचोंबीच से शहीद पथ, इकाना स्टेडियम, पुलिस मुख्यालय, एयरपोर्ट और अयोध्या रोड तक सफर न सिर्फ तेज बल्कि आरामदायक भी हो जाएगा।