Monday, December 15

हर डॉक्टर ने कहा सब रिपोर्ट्स ठीक, फिर भी बच्चे के लिए तरस रहा कपल, ढाई साल बाद खुला पति में बड़ा राज़

जयपुर, 15 दिसंबर 2025 (नंदिनी दुबे) – लंबे समय तक बच्चे की चाह रखने वाले कपल के लिए कंसीव न हो पाना मानसिक रूप से बहुत थकाने वाला अनुभव होता है। और जब हर डॉक्टर उन्हें यही कहे कि “सभी रिपोर्ट्स नॉर्मल हैं”, तो परेशानी और बढ़ जाती है।

This slideshow requires JavaScript.

ऐसा ही मामला राजस्थान के 28 वर्षीय कपल के साथ सामने आया। शादी को तीन साल हुए थे और ढाई साल से वे बच्चा पाने की कोशिश कर रहे थे। महिला के पीरियड्स नियमित थे और ओव्यूलेशन भी सही समय पर हो रहा था। पति की सीमेन रिपोर्ट्स भी सामान्य थीं। लेकिन इसके बावजूद प्रेग्नेंसी का कोई संकेत नहीं मिला।

कपल लगातार निराशा का सामना कर रहा था। डॉक्टर महिमा के पास आने के बाद उन्होंने दोनों की रिपोर्ट्स फिर से क्रॉस-चेक कीं। महिला की सभी जांच सही पाई गईं। वहीं, जब पति का सीमेन टेस्ट दोबारा कराया गया, तो चौंकाने वाला सच सामने आया – पति के सैंपल में केवल 1-2 स्पर्म पाए गए।

डॉक्टर महिमा ने कहा कि यह स्थिति बहुत ही दुर्लभ है, लेकिन लगभग 1-2% पुरुषों में देखा जा सकता है। उन्होंने सभी कपल्स को सलाह दी कि हमेशा किसी भरोसेमंद और अच्छी लैब से सीमेन टेस्ट कराएं, ताकि सही कारण का पता चल सके।

कपल ने अंततः IUI (इन्ट्रायूटेरिन इनसेमिनेशन) कराने का निर्णय लिया और अब उन्हें उम्मीद है कि वे जल्द ही माता-पिता बन सकेंगे।

सावधानियाँ:

  • बच्चा पाने की कोशिश कर रहे कपल्स अपनी जांच समय पर करवाएँ।
  • सीमेन टेस्ट हमेशा भरोसेमंद लैब से कराएँ।
  • डॉक्टर की सलाह के अनुसार जीवनशैली, डाइट और वजन पर ध्यान दें।

Leave a Reply