Monday, December 15

ग्रेटर नोएडा: आवारा कुत्तों ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला, पैर में काटकर घायल

ग्रेटर नोएडा: सेक्टर एमयू-2 स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट में सोमवार सुबह आवारा कुत्तों ने एक बुजुर्ग महिला पर अचानक हमला कर दिया। महिला पार्क में मॉर्निंग वॉक कर रही थी, तभी कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला बोलकर उनके पैर में गंभीर चोटें पहुंचाईं। मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग महिला को बचाया।

This slideshow requires JavaScript.

सोसाइटी के पूर्व आरडब्लूए अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि यह घटना पहली बार नहीं हुई है। सेक्टर में पहले भी कई बच्चों और बुजुर्गों पर आवारा कुत्तों ने हमला किया है। उनका कहना है कि सुबह-शाम झुंड में घूमते आवारा कुत्ते राहगीरों और बच्चों के लिए खतरा बने हुए हैं।

धर्मेंद्र राठी ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (GNIDA) और संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि सोसाइटी में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़ने और नसबंदी करवाने जैसी ठोस कार्रवाई की जाए।

संक्षेप में:

  • बुजुर्ग महिला को पार्क में टहलते समय आवारा कुत्तों ने काटा और घायल किया।
  • सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है।
  • अधिकारियों से आवारा कुत्तों पर नियंत्रण और नसबंदी की मांग।

Leave a Reply