
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका की टीम इस समय भारत के दौरे पर है और दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इसी बीच बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए नया आदेश जारी किया है। बोर्ड ने वाइट बॉल टीम के खिलाड़ियों को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कम से कम 2 मैच खेलने का अल्टीमेटम दिया है।
टूर्नामेंट की जानकारी
- शुरुआत: 24 दिसंबर 2025
- समापन: 18 जनवरी 2026
- फॉर्मेट: एकदिवसीय (वनडे)
कोहली और रोहित भी हिस्सा लेंगे
इस टूर्नामेंट में भारत के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलेंगे। रोहित मुंबई के लिए खेलेंगे, जबकि विराट कोहली दिल्ली की टीम से मैदान में उतरेंगे। ध्यान दें कि दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया है।
शानदार फॉर्म में बल्लेबाज
विराट कोहली और रोहित शर्मा फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली ने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाकर 300 से ज्यादा रन बनाए। वहीं, रोहित शर्मा ने 2 मैचों में फिफ्टी ठोकी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी रोहित ने रनों की झड़ी लगाई थी।
बीसीसीआई का यह कदम खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में सक्रिय रखने और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनाने की दिशा में लिया गया माना जा रहा है।