Saturday, December 13

45 की उम्र में भी कायम है बेबो का जलवा, एक छोटी चूक के बावजूद छाया ‘लेडी डॉन’ वाला स्वैग

मुंबई। नवाबों की बहू और बॉलीवुड की स्टाइल आइकन करीना कपूर खान एक बार फिर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में हैं। 45 साल की उम्र में भी करीना का कॉन्फिडेंस और स्वैग ऐसा है कि हर इवेंट में नजरें उन्हीं पर टिक जाती हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब करीना को स्पॉट किया गया, तो उनका एलिगेंट वाइट आउटफिट चर्चा में आ गया। हालांकि, इस स्टनिंग लुक में एक छोटी-सी गलती भी कैमरों में कैद हो गई, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया।

This slideshow requires JavaScript.

तस्वीरें सामने आते ही सबसे पहले उनकी वाइट शर्ट पर नजर गई। दरअसल, शर्ट के बटन के बीच हल्का गैप दिख रहा था, जिससे आउटफिट थोड़ा अनफिनिश्ड लग रहा था। माना जा रहा है कि शर्ट का थोड़ा टाइट होना इसकी वजह हो सकता है। लेकिन इस छोटी चूक के बावजूद करीना का ग्लो, बॉडी लैंग्वेज और आत्मविश्वास सब पर भारी पड़ता दिखा।

सादगी में भी दिखा क्लास

करीना ने अपने लुक के लिए प्लेन वाइट शर्ट चुनी, जिसमें क्रिम्पिंग पैटर्न और रफल डिजाइन वाला कॉलर नजर आया। राउंड शेप बटन शर्ट को एलिगेंट टच दे रहे थे। इस सिंपल शर्ट को उन्होंने हाई-वेस्ट पैंट्स के साथ पेयर किया, जिन पर ब्लू कलर के छोटे-छोटे फ्लोरल प्रिंट बने थे। हाथ जेब में डालकर दिए गए उनके पोज़ ने लुक में जबरदस्त स्वैग जोड़ दिया।

लॉन्ग जैकेट ने बढ़ाया स्टाइल

शर्ट और पैंट्स के ऊपर पहनी गई लॉन्ग जैकेट ने पूरे आउटफिट को यूनिक बना दिया। जैकेट पर भी ब्लू प्रिंट्स थे, जो वाइट और ब्लू के कॉम्बिनेशन को और उभार रहे थे। यही वजह रही कि करीना का लुक सिंपल होने के बावजूद बेहद स्टाइलिश नजर आया।

लाइट जूलरी, स्ट्रॉन्ग इम्पैक्ट

हमेशा की तरह करीना ने जूलरी को मिनिमल रखा। गोल्डन टोन की क्लासी घड़ी, गले में पतली सोने की चेन और पैरों में लाइट बेज हील्स—इन सबने उनके लुक को संतुलित और ग्रेसफुल बना दिया।

सोशल मीडिया पर बरसी तारीफ

करीना की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई। किसी ने उन्हें आज भी “सबसे खूबसूरत” बताया, तो किसी ने उनके ड्रेसिंग सेंस को ‘वॉव’ कहा। कई फैंस ने तो उनके बेखौफ अंदाज को देखते हुए उन्हें ‘लेडी डॉन’ तक करार दे दिया।

एक छोटी-सी फैशन मिस्टेक के बावजूद करीना कपूर खान ने यह साबित कर दिया कि स्टाइल सिर्फ कपड़ों से नहीं, बल्कि कॉन्फिडेंस से बनता है—और इस मामले में बेबो आज भी बॉलीवुड की बेताज बादशाहत रखती हैं।

Leave a Reply