Saturday, December 13

विराट से किया वादा हुआ सच: ऑस्ट्रेलिया की ओर से U-19 वर्ल्ड कप खेलेगा आर्यन शर्मा

नई दिल्ली। सपने अगर सच्ची लगन और मेहनत के साथ देखे जाएं, तो वे जरूर पूरे होते हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण हैं आर्यन शर्मा, जिन्होंने महज 11 साल की उम्र में विराट कोहली से किया अपना वादा अब सच कर दिखाया है। साल 2018 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में हाथ में प्लेकार्ड लेकर बैठे आर्यन ने लिखा था— “विराट, आप मेरी प्रेरणा हैं। मुझे 2025 में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए देखना।”
सात साल बाद वही आर्यन शर्मा अब आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में चुने जा चुके हैं।

This slideshow requires JavaScript.

2018 की याद, जो बन गई भविष्य की नींव

आर्यन के पिता रमन शर्मा के लिए साल 2018 का क्रिसमस आज भी खास है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान एमसीजी में बैठे उनके बेटे का वह प्लेकार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसी मैच में विराट कोहली ने 82 रन की शानदार पारी खेली थी और भारत ने 137 रन से जीत दर्ज की थी।
रमन शर्मा बताते हैं, “वह प्लेकार्ड आज भी मेरी वर्क डेस्क पर रखा है। हाल ही में जब आर्यन का ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम में चयन हुआ, तो मैंने उससे कहा—तुमने जो भविष्यवाणी की थी, वह सच हो गई।”

विराट कोहली से मिली प्रेरणा

आर्यन शर्मा विराट कोहली के जबरदस्त फैन हैं। पिता के मुताबिक, विराट की आक्रामक बल्लेबाजी, फिटनेस और मैदान पर जुनून ने आर्यन को हमेशा प्रेरित किया। उसी मेलबर्न टेस्ट के दौरान परिवार ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के ऑटोग्राफ भी हासिल किए थे, जो आज भी आर्यन की क्रिकेट यात्रा की याद दिलाते हैं।

अंडर-11 से अंडर-19 तक का सफर

क्रिकेट से आर्यन का रिश्ता बेहद कम उम्र में जुड़ गया था।

  • 8 साल की उम्र में अंडर-11 टीम में चयन
  • 10 साल की उम्र में अंडर-14 क्रिकेट खेलना
  • हमेशा अपनी उम्र से बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने से खेल में तेजी से निखार

रमन शर्मा बताते हैं कि बड़े बच्चों के साथ खेलने से आर्यन की तकनीक और मानसिक मजबूती दोनों में जबरदस्त सुधार हुआ।

ऑस्ट्रेलिया में बसने की कहानी

पंजाब के होशियारपुर जिले के गढ़शंकर निवासी रमन शर्मा साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हुए थे। वहां एक माइग्रेशन कंसलटेंट के रूप में संघर्ष करते हुए उन्होंने अपना व्यवसाय खड़ा किया।
आर्यन के क्रिकेट करियर के कारण परिवार कई साल तक भारत नहीं आ सका। करीब 7 साल बाद अप्रैल 2024 में वे भारत आए, जहां आर्यन ने चंडीगढ़ के ऐतिहासिक सेक्टर-16 स्टेडियम और जीरकपुर में मैच खेले।

अब नजरें U-19 वर्ल्ड कप पर

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 15 जनवरी से 6 फरवरी तक नामीबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप-ए में आयरलैंड, जापान और श्रीलंका के साथ रखा गया है।
अब वही बच्चा, जिसने स्टेडियम में बैठकर विराट कोहली से सपना साझा किया था, अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहनकर दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने को तैयार है।

Leave a Reply