
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार देर रात एक बारात में दहेज को लेकर हंगामा हो गया। दूल्हा और उसके परिवार ने शादी से पहले कार और 20 लाख रुपये की मांग कर दी। वधू पक्ष ने इस भारी-भरकम मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई, जिसके कारण सात फेरे लेने से पहले ही शादी स्थगित कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा सहित उसके पिता और जीजा को हिरासत में ले लिया।
क्या है पूरा मामला?
बरेली कैंट के युगवीणा इलाके में धूमधाम से बारात आई थी। वधू पक्ष ने बारात का भव्य स्वागत किया। लेकिन शादी के दौरान फेरों से पहले दूल्हा और उसके परिवार ने ब्रेजा कार और 20 लाख रुपये की मांग पर अड़ गए। कई बार समझाने के बावजूद दूल्हा पक्ष ने अपनी मांग से पीछे नहीं हटा। इस पर बारात में हंगामा हो गया और दूल्हा पक्ष शादी कैंसिल कर वापस लौट गया।
पूर्व की तैयारियां और खर्च
कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी मुरली मनोहर की बेटी ज्योति की शादी आठ माह पहले नई बस्ती थाना प्रेम नगर निवासी ऋषभ के साथ तय हुई थी। मई में सगाई समारोह में लड़की पक्ष ने तीन लाख रुपये खर्च किए थे और दूल्हे को सोने की अंगूठी, चेन और पांच लाख रुपये नगद दिए थे। शादी के दिन वधू पक्ष ने एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और शगुन के तौर पर 1.20 लाख रुपये नगद भी दिए थे।
फेरों के दौरान हुई मांग और हंगामा
शादी के दौरान सात फेरे लेने से पहले दूल्हा पक्ष ने 20 लाख रुपये नगद और कार की मांग की। बार-बार समझाने के बावजूद दूल्हा और उसके परिवार ने अपनी मांग से पीछे नहीं हटा। मांग पूरी न होने पर बारात में झगड़ा हो गया और दूल्हा पक्ष बारात लेकर वापस लौट गया।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
सूचना मिलते ही कैंट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दूल्हा ऋषभ, उसके पिता राम अवतार और जीजा को हिरासत में लिया। लड़की पक्ष ने बताया कि शादी में करीब 15 लाख रुपये खर्च हो चुके थे और बारात में दूल्हे को सोने की चेन, अंगूठी और नकद दिए गए थे। पुलिस ने लड़की पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।