
गोरखपुर: शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार से गुरुवार देर रात एक अनोखी घटना सामने आई। प्रेमी से मिलने निकली एक युवती रास्ता भटक गई और मदद के लिए सीधे पुलिस चौकी पहुंच गई। पुलिस ने स्थिति का जायजा लेने के बाद युवती के परिजनों को बुलाकर उसे सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात लगभग 11:30 बजे युवती पादरी बाजार इलाके में अपने प्रेमी की तलाश में भटक रही थी। काफी देर तक युवक का पता न चलने और रात के समय अकेली होने के कारण वह पादरी बाजार पुलिस चौकी पहुंच गई। चौकी पहुंचकर उसने शुरू में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और बताया कि वह संगम चौराहा स्थित मानस विहार कॉलोनी में रहती है और रास्ता भटक गई है।
पुलिस पूछताछ में आया सच
पुलिस को युवती की बातों में विरोधाभास नजर आया। गहन पूछताछ में युवती ने सच स्वीकार किया। वह मूल रूप से देवरिया जिले की रहने वाली है और वर्तमान में बेतियाहाता इलाके में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही है। उसकी जान-पहचान संगम चौराहा क्षेत्र के एक युवक से काफी समय से थी।
युवती ने क्या बताया?
युवती ने कहा कि गुरुवार रात फोन पर बातचीत के बाद वह मानस विहार कॉलोनी में प्रेमी से मिलने गई थी। लेकिन कॉलोनी में युवक का कमरा तलाशते समय वह रास्ता भटक गई। बाद में युवक से संपर्क करने की कोशिश भी नाकाम रही। रात के समय अकेली और इलाके की जानकारी न होने के कारण वह घबरा गई और मदद के लिए पुलिस चौकी पहुंच गई।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने पूरे मामले की स्थिति समझकर युवती के परिजनों से संपर्क किया। सूचना मिलने पर परिजन पुलिस चौकी पहुंचे और युवती को सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती पूरी तरह सुरक्षित है और किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।