Saturday, December 13

मुजफ्फरपुर में माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 17 लाख की लूट, अपाचे बाइक सवार बदमाश फरार

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार सुबह एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई। जिले के कपरपुरा रेलवे गुमटी के पास न्यू फोर लेन रोड पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 17 लाख रुपये नकद लूट लिए गए। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया।

This slideshow requires JavaScript.

मिली जानकारी के अनुसार, लूट का शिकार कर्मचारी विक्रम कुमार था। वह जमालाबाद से नकद राशि लेकर वितरण के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में काले रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे रोक लिया और बंदूक की नोक पर कैश से भरा बैग छीन लिया। वारदात के बाद दोनों अपराधी मोतीपुर की ओर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ पश्चिमी सुचित्रा कुमारी पुलिस टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने पीड़ित से विस्तृत पूछताछ की और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी।

डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और पूरे मामले की जांच तेज गति से जारी है।

इस वारदात ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था और नकद परिवहन की सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि लूट की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए अभियान तेज किया जा रहा है और किसी भी स्थिति में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply