
अब गांव और छोटे शहरों के लोग भी म्यूचुअल फंड में आसानी से निवेश कर पाएंगे। बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और डाक विभाग के बीच हुए हालिया समझौते के तहत इंडिया पोस्ट के व्यापक नेटवर्क के जरिए म्यूचुअल फंड उत्पाद आम जनता तक पहुंचेंगे।
आम तौर पर म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार का लाभ शहरी निवेशक ही उठाते रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में जागरूकता और निवेश सुविधा की कमी के कारण लोगों की भागीदारी कम रही। अब यह स्थिति बदलने जा रही है।
बीएसई का StAR MF प्लेटफॉर्म देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन म्यूचुअल फंड वितरण इकोसिस्टम है। यह प्लेटफॉर्म एक्सचेंज-आधारित ट्रांजैक्शन का 85% संभालता है और हर महीने 7 करोड़ से अधिक ट्रांजैक्शन करता है। डाक विभाग के 1.64 लाख से अधिक डाकघर देशभर में ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों तक निवेश की जानकारी और सेवाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
समझौते के तहत कुछ चुने हुए डाक विभाग के कर्मचारी और एजेंट म्यूचुअल फंड वितरक के रूप में ट्रेनिंग लेकर सर्टिफाई किए जाएंगे। इसके बाद वे BSE के StAR MF प्लेटफॉर्म के माध्यम से निवेशकों को उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। यह MoU 12 दिसंबर 2025 से तीन साल के लिए मान्य है, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
बीएसई के MD & CEO, सुंदररमन राममूर्ति ने कहा, “पोस्ट विभाग के साथ यह साझेदारी वित्तीय उत्पादों तक पहुंच को आम जनता तक पहुंचाने में अहम कदम है। हमारा लक्ष्य लाखों नागरिकों को निवेश के अवसर और वित्तीय साक्षरता प्रदान करना है।”
डाक विभाग की GM, मनीषा बंसल बादल ने कहा, “यह साझेदारी देश के दूरदराज हिस्सों तक वित्तीय सेवाएं पहुंचाने और आम लोगों को आधुनिक निवेश समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इंडिया पोस्ट हमेशा से आम आदमी के लिए भरोसेमंद रही है, और अब हम BSE के साथ मिलकर निवेशकों को पेशेवर और पारदर्शी सेवाएं देंगे।”
इस पहल से अब गांवों और कस्बों में निवेश की दुनिया की राह आसान होगी और वित्तीय समावेशन को मजबूती मिलेगी।