
नई दिल्ली: फुटबॉल के जादूगर और अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी 14 साल बाद भारत में तीन दिन के दौरे पर आ रहे हैं। 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले इस GOAT इंडिया टूर 2025 के दौरान मेसी कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली में फैंस से रूबरू होंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
मेसी का भारत दौरा खास इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने 2011 में कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना की कप्तानी की थी। इस यात्रा में शाहरुख खान, सौरव गांगुली और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैसे बड़े सितारे भी उनका स्वागत करेंगे।
मेसी की नेटवर्थ कितनी है?
38 साल के मेसी सिर्फ फुटबॉल के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि ग्लोबल बिजनेस में भी बड़े साम्राज्य के मालिक हैं। उनकी अनुमानित नेटवर्थ 850 मिलियन डॉलर (करीब 7,700 करोड़ रुपये) है। मेसी की कमाई फुटबॉल मैच फीस, स्पॉन्सरशिप और विज्ञापनों से होती है।
विज्ञापन और ब्रांड डील्स से कमाई
मेसी हर साल विज्ञापनों से करीब 70 मिलियन डॉलर कमाते हैं। एडीडास के साथ उनकी लाइफटाइम डील की कीमत एक अरब डॉलर से ज्यादा है। इसके अलावा वे एप्पल, पेप्सी, मास्टरकार्ड और कोनामी जैसी कंपनियों से जुड़े हैं।
रियल एस्टेट और लग्जरी निवेश
मेसी ने रियल एस्टेट में 50–60 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। उनके पास बार्सिलोना, मियामी, एंडोरा और लंदन में आलीशान घर हैं। स्पेन के इबिजा आइलैंड पर उनका सबसे महंगा घर लगभग 100 करोड़ रुपये का है। इसके अलावा मेसी का खुद का कपड़ों का ब्रांड और स्टोर भी है, जिसकी कीमत 150–200 मिलियन डॉलर बताई जाती है।
100 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट और लग्जरी कार कलेक्शन
मेसी के पास परिवार के साथ सफर करने के लिए खुद का प्राइवेट जेट है, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास 77 बेडरूम वाला होटल और कई महंगी कारें भी हैं, जिनमें ऑडी, रेंज रोवर, फरारी और मर्सिडीज शामिल हैं।
फुटबॉल के मैदान के जादूगर से लेकर ग्लोबल बिजनेस आइकॉन तक, लियोनेल मेसी का यह इंडिया टूर उनके फैंस के लिए एक यादगार अवसर साबित होगा।