Saturday, December 13

रुकने का नाम नहीं ले रही अर्चना पूरन सिंह की होने वाली बहू, योगिता का लहंगा लुक बन गया इंटरनेट सेंसेशन

नई दिल्ली, 13 दिसंबर 2025 (NBT) – 63 साल की अर्चना पूरन सिंह की होने वाली बहुरानी योगिता बिहानी सोशल मीडिया पर लगातार लाइमलाइट में बनी रहती हैं। स्टाइलिश आउटफिट्स से लेकर गाउन तक हर लुक में योगिता अपने फैशन सेंस से फैंस को दीवाना बना देती हैं। इस बार उन्होंने लहंगे को भी स्टाइलिश बनाकर डीवा वाले तेवर दिखाए।

This slideshow requires JavaScript.

योगिता और अर्चना के बड़े बेटे आर्यमन सेठी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस जोड़ी को देखकर फैंस खुश हैं, लेकिन जब योगिता स्टाइलिश अवतार में नजर आती हैं, तो उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं।

चंदेरी लहंगा में नजर आई योगिता की ठाठ

योगिता ने इस बार नेहा खुल्लर के लेबल का बनारसी चंदेरी लहंगा पहना, जिसका रस्ट कलर उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा था। लहंगे के साथ उन्होंने कस्टम स्ट्रैपलेस ब्लाउज पेयर किया, जिसमें जरदोज़ी और मिरर वर्क भी शामिल था। इस ब्लाउज का कॉर्सेट वाला डिजाइन उनके लुक में रॉयल एलिगेंस जोड़ रहा था।

चमक-दमक और फ्लेयर्ड स्टाइल

योगिता ने लहंगे पर गोल्डन पोल्का डॉट पैटर्न और कैन-कैन फ्लेयर्ड डिटेल का इस्तेमाल किया, जिससे लुक रॉयल और आकर्षक बन गया। रस्ट कलर का चिकना दुपट्टा हाथ में कैरी कर योगिता ने अपनी अदाओं को और भी निखारा।

एक्सेसरीज से बढ़ाया ग्लैमर

स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ गले में कुछ नहीं रखा गया, लेकिन कानों में हैवी गोल्डन झुमके और हाथों में चमकदार चूड़ियां लुक को कम्प्लीट बना रही थीं।

शादी और पार्टी के लिए परफेक्ट

योगिता का यह लहंगा लुक शादी, संगीत या सगाई जैसी सभी फंक्शन्स के लिए परफेक्ट है। मार्डन ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स का कॉम्बिनेशन इस आउटफिट को स्टाइलिश और एलिगेंट दोनों बनाता है।

योगिता का यह स्टाइलिश अवतार सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है, और उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Leave a Reply