Saturday, December 13

युवा विधायक मैथिली ठाकुर ने पटना में किया गृह प्रवेश, साड़ी-सूट और सोने के आभूषणों में दिखाया अपना ठाठ

बिहार की सबसे युवा विधायक बनने के बाद से ही सुर्खियों में रही मैथिली ठाकुर को पटना में नया घर मिला। गृह प्रवेश के मौके पर उन्होंने पारंपरिक पहनावे के साथ सोने के आभूषण पहने और अपने अंदाज से सभी का ध्यान खींचा।

This slideshow requires JavaScript.

25 साल की उम्र में विधायक बनने के साथ ही मैथिली ने राजनीतिक क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है। अब घर की नई शुरुआत के साथ उन्होंने संस्कारों और पारिवारिक खुशी की झलक भी दिखाई। गृह प्रवेश की तस्वीरों में मैथिली ने दो अलग-अलग लुक्स अपनाए—साड़ी और कुर्ता सेट।

साड़ी के लुक में उन्होंने वाइट और रेड कलर की साड़ी पहनी, लाल प्लेन ब्लाउज के साथ। चुनरी ओढ़कर उन्होंने गृह पूजा में आर्शीवाद लिया। कुर्ता सेट में रेड प्रिंटेड कुर्ता, पैंट प्लाजो और काले बूट्स के साथ वाइट स्टोल ने उनका लुक और आकर्षक बना दिया।

मैथिली के सोने के चमचमाते जेवरों—चोकर, इयररिंग्स और क्लासी घड़ी—ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस खास मौके पर उनके परिवार की खुशी भी साफ झलक रही थी। खासकर उनकी मम्मी भारती ठाकुर का पारंपरिक साड़ी लुक भी सभी की तारीफ बटोर रहा था।

युवा विधायक का यह गृह प्रवेश उनके जीवन के नए अध्याय की यादगार शुरुआत बन गया है।

Leave a Reply