
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टी20 सीरीज में दूसरे मैच के बाद ड्रेसिंग रूम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बीच गंभीर बहस होती नजर आ रही है।
दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराया। मेहमान टीम ने 214 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया, लेकिन भारत सिर्फ 162 रन ही बना सकी। हार के बाद ड्रेसिंग रूम में गंभीर चर्चा करते हुए गौतम गंभीर और हार्दिक पंड्या का वीडियो सामने आया। देखा जा रहा है कि दोनों किसी अहम मुद्दे पर बातचीत कर रहे थे, जिससे सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा शुरू हो गई है।
चोट से वापसी कर रहे हार्दिक पंड्या ने एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल नहीं खेला था। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले वह पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौट आए हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया। पहले टी20 में पंड्या ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद टीम की रणनीति और खिलाड़ी-कोच के बीच की बातचीत को लेकर क्रिकेट फैंस में काफ़ी चर्चा तेज हो गई है। अब तीसरा टी20 धर्मशाला में 14 दिसंबर को खेला जाएगा, जहां भारत को वापसी के लिए जीत दर्ज करनी होगी।