Saturday, December 13

अमेरिका में फिर एपस्टीन बम: ट्रंप, बिल क्लिंटन, बिल गेट्स समेत 19 हस्तियों की तस्वीरें जारी

वॉशिंगटन: अमेरिकी डेमोक्रेटिक सांसदों ने यौन अपराधी और सेक्स ट्रैफिकर जेफरी एपस्टीन की नई तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें कई बड़े नाम दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, बिल गेट्स, रिचर्ड ब्रैनसन और स्टीव बैनन जैसे नाम शामिल हैं।

This slideshow requires JavaScript.

हालांकि, हाउस ओवरसाइट कमेटी के अनुसार, इन तस्वीरों में किसी भी तरह का आपत्तिजनक या गैरकानूनी व्यवहार नहीं दिखा और यह साबित नहीं होता कि तस्वीरों में दिखाई दे रहे लोग किसी अपराध में शामिल थे।

इन तस्वीरों में दिखीं प्रमुख हस्तियां:

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
  • पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन
  • ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन
  • अभिनेता वुडी एलन
  • अर्थशास्त्री लैरी समर्स
  • वकील एलन डर्सोविट्ज़
  • ब्रिटिश व्यवसायी रिचर्ड ब्रैनसन
  • प्रिंस एंड्रयू-विंडसर
  • एंटरप्रेन्योर बिल गेट्स

कुछ तस्वीरों में ट्रंप के कार्टून चित्र वाला कंडोम भी दिखाया गया है, जिस पर लिखा है “मैं बहुत बड़ा हूँ!”। अन्य तस्वीरों में ट्रंप महिलाओं के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं, और बिल क्लिंटन, बिल गेट्स, स्टीव बैनन जैसी हस्तियां एपस्टीन के आसपास देखी गईं।

कमिटी ने स्पष्ट किया कि इन तस्वीरों का उद्देश्य केवल सार्वजनिक जानकारी देना है और इसमें किसी भी तरह के यौन अपराध या नाबालिगों से जुड़े अपराध का संकेत नहीं है। एपस्टीन की एस्टेट ने 1990 से 2019 तक की तस्वीरें और वीडियो कमिटी को सौंपे हैं, जिनमें सिर्फ न्यूडिटी से संबंधित बदलाव किए गए हैं।

Leave a Reply