Friday, December 12

अशनीर ग्रोवर ने पलाश-मंधाना शादी पर कसा तंज, खान परिवार और बॉलीवुड को कहा ‘गिरा हुआ’

बिजनेस टायकून अशनीर ग्रोवर ने हाल ही में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की मशहूर शादियों पर तंज कसा है। उन्होंने स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी के टूटने पर भी मजाक उड़ाया और खान परिवार सहित बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर अपने कटाक्ष पेश किए।

This slideshow requires JavaScript.

कॉमेडी स्केच में किया मजाक:
अशनीर ने एक्टर्स राजेश यादव और संयम शर्मा के साथ मिलकर एक नए कॉमेडी वीडियो में शादियों की बेतुकी मांगों और स्टार परफॉर्मेंस का मजाक उड़ाया। वीडियो में संयम दूल्हे के पिता के रोल में हैं, जो कहते हैं, “मेरी दो बेटियां हैं, और मेरी दूसरी बेटी तीसरी बार शादी कर रही है। कृपया ऐसी शादी का इंतजाम करें जिससे हम हर जगह मशहूर हो जाएं।”

बॉलीवुड और खान परिवार पर कटाक्ष:
स्केच में अशनीर ने खान परिवार और बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बड़ी शादियों में भारी रकम लेकर परफॉर्म करना आम हो गया है। पलाश-मंधाना की शादी के विवाद पर भी उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी।

वीडियो पर मिली प्रतिक्रियाएँ:
इस पैरोडी पर दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही। कुछ ने इसे शानदार बताया, तो कुछ ने इस पर हंसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।

Leave a Reply