Friday, December 12

आयशा खान का चमकीला सफर: ‘धुरंधर’ से ‘किस किस को प्यार करूं 2’ तक

बॉलीवुड की नई हसीना और ‘बिग बॉस 17’ की वाइल्डकार्ड एंट्री आयशा खान इन दिनों बड़े पर्दे पर लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ में अपने डांस सीक्वेंस ‘शरारत’ से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता। वहीं आज, 12 दिसंबर 2025 को उनकी नई फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ रिलीज हो रही है, जिसमें आयशा लीड रोल में कपिल शर्मा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।

This slideshow requires JavaScript.

‘धुरंधर’ में डांस और रोमांच:
आयशा ने बताया कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि वे आदित्य धर की इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म के गाने ‘शरारत’ में उनके डांस को दर्शकों ने खूब सराहा, जिसमें रणवीर और अक्षय के साथ कुछ खास सीन्स भी शामिल हैं।

मेहनत का फल:
आयशा ने कहा, “जब आपकी मेहनत पर्दे पर चमकने लगती है, तो उसकी खुशी कुछ और ही होती है। सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी नई फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।”

कास्टिंग का कारण:
फिल्म के डायरेक्टर अनुकल्प गोस्वामी ने बताया कि आयशा को किरदार के अनुसार चुना गया, न कि ‘बिग बॉस’ फेम या सोशल मीडिया फॉलोअर्स के आधार पर।

सपनों का सच होना:
आयशा ने आदित्य धर और टीम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “ये सब सपने सच होने जैसा है। विजय गंगुली, अनान्या बेरा और मुस्कान सिंह का भी धन्यवाद, जिनकी वजह से हम बेहतरीन परफॉर्म कर पाए।”

फैंस का उत्साह:
फैन्स ने आयशा की जमकर तारीफ की और कहा कि उनका परफॉर्मेंस शानदार था। अब सभी को इंतजार है कि कपिल शर्मा के साथ पर्दे पर आयशा किस तरह के रंग दिखाती हैं।

Leave a Reply