Friday, December 12

राधिका आप्टे फिल्मों में बढ़ती हिंसा से ‘परेशान’, बच्चों की परवरिश को लेकर जताई चिंता

अभिनेत्री राधिका आप्टे ने भारतीय सिनेमा और OTT प्लेटफॉर्म पर बढ़ती हिंसा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। हाल ही में द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि इस समय पर्दे पर दिखाई जा रही हिंसा बेहद विचलित करने वाली है।

This slideshow requires JavaScript.

राधिका ने बताया, “मैं अपने बच्चे को ऐसी दुनिया में बड़ा होते नहीं देखना चाहती, जहां हिंसा मनोरंजन बनकर पेश की जा रही हो। यह मुझे बहुत परेशान करता है।” उन्होंने कहा कि फिल्ममेकर्स अक्सर भयावह सीन्स को कहानी कहने का जरिया समझ लेते हैं, जबकि इसके बिना भी कहानी कही जा सकती है।

हिंसक कंटेंट का समाज पर असर:
राधिका ने कहा कि आज के दौर में मनोरंजन के नाम पर हिंसा को बढ़ावा मिल रहा है, और इसका समाज पर व्यापक असर पड़ता है। उन्होंने फिल्ममेकर्स को सुझाव दिया कि वे कहानी और किरदारों पर ज्यादा ध्यान दें, न कि केवल सनसनी फैलाने वाले दृश्यों पर।

अगली फिल्म ‘साली मोहब्बत’:
राधिका आप्टे अपनी अगली फिल्म ‘साली मोहब्बत’ में नजर आएंगी। यह थ्रिलर 12 दिसंबर 2025 को ZEE5 पर रिलीज होगी। फिल्म को पहले ही IFFI और शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में सराहना मिल चुकी है।

Leave a Reply