Friday, December 12

अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा ने दिखाया नया अंदाज, स्वेटर पहन एयरपोर्ट पर किया स्टाइलिश एंट्री

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपनी सादगी और स्टाइलिश अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। लेकिन हाल ही में एयरपोर्ट पर उनका नया लुक लोगों की नजरों में खा गया। नव्या ने इस बार अपने छोटे भाई अगस्त्य नंदा को भी पीछे छोड़ते हुए स्वेटर और पैंट्स में अपना स्टाइल बिखेरा।

This slideshow requires JavaScript.

स्वेटर और शर्ट का कमाल
सर्दियों में नव्या ने ब्लैक कलर का प्लेन स्वेटर पहना, जिसके नीचे वाइट कॉलर वाली शर्ट दिखाई दे रही थी। इस कॉम्बिनेशन ने उनके लुक को फॉर्मल और पॉवरफुल टच दिया। स्मूथ फैब्रिक और राउंड नेकलाइन ने स्टाइल को और आकर्षक बना दिया।

पैंट्स और फुटवियर ने बढ़ाया लुक
नव्या ने ब्लैक स्वेटर के साथ नैवी ब्लू वाइड-लेग पैंट्स और ब्लैक लेदर के फॉर्मल शूज पहनकर लुक को कंप्लीट किया। शूज पर हल्का गोल्डन एलिमेंट जोड़कर लुक में शाइन भी दिखाई दिया।

भाई के साथ कैजुअल अंदाज
उनके भाई अगस्त्य नंदा ने ब्लैक हुडी और डेनिम जींस में कैजुअल लुक रखा। दोनों भाई-बहन की यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और फैन्स ने नव्या की स्टाइल की जमकर तारीफ की।

निष्कर्ष:
नव्या नवेली नंदा की यह एयरपोर्ट एंट्री दिखाती है कि सादगी और स्टाइल का कॉम्बिनेशन कैसे किसी भी लुक को ग्लैमरस बना सकता है। इस बार नव्या ने साबित कर दिया कि उनके स्टाइलिश अंदाज से कोई भी पीछे नहीं रह सकता।

Leave a Reply