
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को देश के युवाओं की प्रतिभा, दृढ़ता और संकल्प का प्रतीक बताया।
पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा, “एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 में इतिहास रचने पर हमारी पुरुष जूनियर हॉकी टीम को बधाई। हमारी युवा और ऊर्जावान टीम ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत का पहला कांस्य पदक जीता है। यह अद्भुत उपलब्धि देशभर के अनगिनत युवाओं को प्रेरित करती है।”
भारत ने बुधवार को चेन्नई में हुए इस टूर्नामेंट में अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। हाफ टाइम तक 0-1 और तीसरे क्वार्टर के अंत तक 0-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम ने अंतिम 15 मिनट में शानदार वापसी की। अंतिम क्वार्टर में चार गोल कर टीम ने न केवल कांस्य पदक जीता, बल्कि भारतीय हॉकी के लिए एक अविस्मरणीय रात भी बनाई।
इस ऐतिहासिक जीत ने देशवासियों और हॉकी प्रेमियों को खुशी और गर्व से भर दिया। अब फाइनल मुकाबला स्पेन और जर्मनी के बीच रात 8 बजे IST से खेला जाएगा।