Thursday, December 11

हापुड़–मेरठ सफर होगा आसान: 14 किमी का चक्कर खत्म करेगा नया रेल ओवर ब्रिज और अंडरपास प्रोजेक्ट

गाजियाबाद: हापुड़ से मेरठ आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मधुबन–बापूधाम में रेल ओवर ब्रिज (ROB) और अंडरपास परियोजना को अगले पाँच महीनों में पूरा करने का ऐलान किया है। इसके पूरा होने के बाद यात्रियों को अब लंबा 14 किमी का चक्कर काटने और हापुड़ चुंगी पर जाम में फंसने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

This slideshow requires JavaScript.

जीडीए उपाध्यक्ष ने की समीक्षा और तेजी का ऐलान
जीडीए उपाध्यक्ष नंदकिशोर कलाल ने हाल ही में परियोजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट पिछले लगभग 8 सालों से लंबित था, लेकिन अब जीडीए, रेलवे और सेतु निगम की टीमें मिलकर इसे पूर्ण ताकत से पूरा कर रही हैं। समीक्षा में निर्देश दिए गए कि अगले पांच महीनों में काम पूरा किया जाए।

प्रोजेक्ट का विवरण:

  • यह परियोजना एक रेल ओवर ब्रिज और अंडरपास की संयुक्त योजना है।
  • इसकी लंबाई लगभग 600–751 मीटर है।
  • ब्रिज मधुबन–बापूधाम के पास से गुजरते हुए रेलवे लाइन को पार करके हापुड़ रोड को सीधे मेरठ रोड (दिल्ली–मेरठ रोड) से जोड़ेगा।

यात्री और क्षेत्रवासियों को मिलेगा लाभ:

  • 14 किमी का लंबा चक्कर खत्म: हापुड़–मेरठ सफर अब सीधे रास्ते से होगा।
  • समय और ईंधन की बचत: रोजाना के अतिरिक्त सफर से समय और पैसों की बचत होगी।
  • 5 लाख से अधिक लोगों को राहत: मधुबन–बापूधाम, गोविंदपुरम, स्वर्ण जयंतीपुरम जैसे इलाकों के निवासियों को जाम और ट्रैफिक से मुक्ति मिलेगी।
  • बेहतर कनेक्टिविटी: गाजियाबाद–मेरठ क्षेत्र की सड़क और परिवहन सुविधा में सुधार।

जीडीए अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि सेतु निगम ने अपना अधिकांश काम पूरा कर लिया है और रेलवे भी समय पर अपना हिस्सा निपटा लेगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।

Leave a Reply