
आरा/भोजपुर: बिहार सरकार के गृह विभाग के निर्देश के तहत अब पुलिस अधीक्षक (SP) भी थानों में जनता से सीधे मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे। इसी क्रम में, भोजपुर के पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बुधवार को आरा के नवादा थाने में ‘जनता दरबार’ का आयोजन किया।
इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों की शिकायतों तक पुलिस प्रशासन की पहुंच को आसान बनाना और उनके समाधान को शीघ्रता से सुनिश्चित करना है। SP मिस्टर राज ने थाने में उपस्थित लोगों की फरियाद सुनी और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनता दरबार के दौरान SP ने न केवल आम जनता की समस्याएं सुनीं, बल्कि उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव मांगे, ताकि इस पहल का संचालन और प्रभावी बनाया जा सके। भोजपुर SP ने बताया कि गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय के निर्देश के अनुसार, अब हर सप्ताह एक दिन पुलिस अधीक्षक स्वयं थानों में जाकर जनता दरबार लगाएंगे।
एसपी ने कहा कि यह कदम पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने, शिकायतों का समय पर समाधान सुनिश्चित करने और पुलिसिंग की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण है।