Thursday, December 11

QR कोड विवाद पर गरमाई राजनीति, चंद्रशेखर आजाद ने कहा – “हम आपसे मांगेंगे तो किससे मांगेंगे”

बिजनौर, उत्तर प्रदेश: नगीना लोकसभा सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने हाल ही में QR कोड के माध्यम से चंदा मांगे जाने को लेकर उठे विवाद पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने साफ कहा, “हमने लोगों से चंदा मांगा है। आजाद समाज पार्टी की कोई फैक्ट्री नहीं चलती है। हमारा आंदोलन आगे बढ़ाना है, और इसके लिए आपकी मदद जरूरी है।”

This slideshow requires JavaScript.

सांसद ने वीडियो संदेश जारी कर अपने सभी कार्यकर्ताओं, अधिकारियों और पदाधिकारियों से अपील की कि आंदोलन को आर्थिक रूप से कमजोर न पड़ने दें। उन्होंने कहा, “हमारी शक्ति आप हैं। जब आंदोलन मजबूत होगा, तो कोई आपके अधिकार नहीं छीन पाएगा और राजनीतिक रूप से शक्तिशाली आंदोलन के सामने कोई आंख उठाकर भी नहीं देख पाएगा।”

चंद्रशेखर ने मीडिया में आई आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि उनकी पार्टी के पास कोई बड़ी जमीन या फैक्ट्री नहीं है। “हम तो काम करने वाले लोग हैं। हमारी कोई सरकार नहीं है। हम न उद्योगपति हैं, न धन्नासेठ। हम बहुजन समाज के लिए आंदोलन चला रहे हैं।”

उन्होंने दलित-पिछड़े वर्ग के अधिकारियों और समर्थकों से कहा कि यदि व्यक्तिगत रूप से मदद नहीं कर सकते, तो किसी माध्यम से आर्थिक सहायता जरूर उपलब्ध कराएं। सांसद ने जोर देकर कहा कि मनी माफिया और मीडिया का मुकाबला करने के लिए आंदोलन को मजबूत बनाए रखना जरूरी है।

चंद्रशेखर आजाद का संदेश साफ है: “अगर आप आंदोलन में सीधे हिस्सा नहीं ले सकते, तो लिखकर, बोलकर या आर्थिक मदद देकर उसका समर्थन जरूर करें। हमारी शक्ति आपकी जागरूकता और सहयोग में है।”

Leave a Reply