Thursday, December 11

तारा शर्मा फिर हुईं अक्षय खन्ना की दीवानी — ‘धुरंधर’ पर फिदा, वही एक्टर जिनसे किया था घनघोर इश्‍क

अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ और उसमें निभाए गए रहमान डकैत के रोल को लेकर सुर्खियों में हैं। FA9LA गाने पर उनका स्वैग और धमाकेदार एंट्री सोशल मीडिया पर छाई हुई है। अब उनकी तारीफों की इस फेहरिस्त में शामिल हो गई हैं उनकी पुरानी दोस्त और एक्स-गर्लफ्रेंड तारा शर्मा

This slideshow requires JavaScript.

कभी अक्षय संग गहरा रिश्ता निभा चुकी तारा ने उनके नाम एक बेहद इमोशनल पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पुरानी यादें भी ताजा कीं और उनकी मेहनत को सलाम भी किया।

तारा शर्मा बोलीं— “तुम्हारा स्वैग और ऑरा कमाल है!”

तारा ने अक्षय के साथ पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा—
“अक्षय, बहुत-बहुत बधाई। हमारा इंस्टाग्राम धुरंधर से भरा पड़ा है—खासकर तुम्हारी एंट्री और यह गाना। तुम्हारा स्वैग, तुम्हारा ऑरा कमाल है। पूरी टीम को ढेरों शुभकामनाएं।”

तारा का यह पोस्ट देखते ही फैंस भी इमोशनल हो गए, क्योंकि दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं।

“तुम्हारी शांत मेहनत रंग ला रही है” — तारा की दिल छूने वाली बात

तारा ने आगे लिखा—
“हम बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। स्कूल के वो नाटक शायद हमारे एक्टिंग करियर की शुरुआत थे। तुम सबसे कम बोलने वाले इंसानों में से हो, लेकिन तुम्हारी शांत मेहनत रंग ला रही है।”
उन्होंने यह भी बताया कि यह फोटो उस दौर की है जब अक्षय कैमरे से दूरी बनाए रखते थे।

कभी रहे थे रिश्ते में — अक्षय ने इसे ‘सच्चा’ बताया था

कम ही लोग जानते हैं कि अक्षय और तारा दो साल तक डेट में रहे थे।
2007 में ‘कॉफी विद करण’ में अक्षय ने कहा था—
“वो एक सच्चा रिश्ता था।”

बाद में उन्होंने इंटरव्यू में इस रिश्ते से इंकार कर दिया था, लेकिन उनके करीबी दोस्तों का मानना था कि तारा उनके लिए सही लड़की थीं

ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती बरकरार, शादी में भेजा न्योता

दोनों का ब्रेकअप शांतिपूर्ण रहा और दोस्ती बनी रही।
तारा ने 2007 में रूपक सलूजा से शादी की। दिलचस्प बात यह है कि उनकी शादी में अक्षय खन्ना भी मेहमान थे
तारा ने इंटरव्यू में कहा था—
“अक्षय और मैं हमेशा दोस्त रहे हैं, इसलिए शादी में बुलाने में कोई झिझक नहीं थी।”

अक्षय की ‘धुरंधर’ पर तारा का फिदा होना बना चर्चा का विषय

अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग और वायरल डांस वीडियो पर कई सेलिब्रिटी प्रतिक्रिया दे चुके हैं, लेकिन तारा शर्मा की पोस्ट ने खास ध्यान खींचा है, क्योंकि यह सिर्फ एक तारीफ नहीं, बल्कि दो पुराने दोस्तों की खूबसूरत बॉन्डिंग और सम्मान का भी सबूत है।

Leave a Reply