Thursday, December 11

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल AMC का IPO कल से; बड़े-बड़े निवेशक खरीद रहे शेयर, आम निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

मुंबई: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (ICICI Prudential AMC) का बहुचर्चित IPO गुरुवार 12 दिसंबर से खुल रहा है। इससे ठीक पहले कंपनी में 26 दिग्गज निवेशकों ने बड़े पैमाने पर हिस्सेदारी खरीदी है, जिससे बाजार में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

This slideshow requires JavaScript.

सबसे खास बात यह है कि अरबपति झुनझुनवाला परिवार, मधु केला, मनीष चोखानी, और प्रशांत जैन जैसे दिग्गज निवेशक इस IPO से पहले ही कंपनी में पैसा लगा चुके हैं। इसे आम निवेशकों के लिए बड़ा संकेत माना जा रहा है।

IPO से पहले बड़ी खरीद-बिक्री

आईपीओ खुलने से पहले UK की कंपनी Prudential Corporation ने अपनी 4.5% हिस्सेदारी लगभग 4,900 करोड़ रुपये में बेच दी। इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों ने कुल 2,675 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह खरीद 2,165 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी मूल्य पर हुई है।

किन बड़े निवेशकों ने खरीदे शेयर?

  • झुनझुनवाला परिवार
  • मधु केला
  • मनीष चोखानी
  • प्रशांत जैन
  • अबू धाबी का सॉवरेन फंड Lunate
  • SBI Life, HDFC Life, Kotak Life
  • Premji Invest
  • University of California
  • 360 One फंड
  • HCL Capital, DSP
  • प्रमुख FII: WhiteOak, Janus,

Leave a Reply