
नई दिल्ली। बीते बुधवार को दलाल स्ट्रीट पर लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 275 अंक फिसलकर 84,391.27 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी में 81.65 अंक की गिरावट आई और यह 25,758 अंक पर पहुंचा। यह सेंसेक्स का 11 नवंबर के बाद सबसे निचला स्तर है।
सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में इटर्नल, ट्रेंट, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स में गिरावट देखने को मिली। वहीं, टाटा स्टील, सन फार्मास्यूटिकल्स, आईटीसी, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावरग्रिड और एशियन पेंट्स के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।
किस शेयर में दिख रही तेजी
निवेशकों के लिए अच्छी खबर यह है कि कुछ शेयरों में मजबूत खरीदारी और तेजी के संकेत सामने आए हैं। इनमें प्रमुख हैं:
- Navin Fluorine
- Century Ply
- Balrampur Chini
- Welspun India
- Hindustan Zinc
- Lloyds Metals
- EID Parry
ये सभी शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर को पार कर चुके हैं, जो निवेशकों के लिए कमाई का मौका संकेत करता है।
कौन से स्टॉक्स दे रहे मंदी के संकेत
वहीं, कुछ शेयरों में गिरावट का खतरा भी नजर आ रहा है। एमएसीडी (MACD) संकेतकों के अनुसार, इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत मिल रहे हैं:
- Kaynes Technology
- Dixon Technologies
- Latent View Analytics
- Eris Lifesciences
- BSE
- Triveni Engineering & Industries
- MCX India
विशेषज्ञों का कहना है कि इन शेयरों में अब बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है।
डिस्क्लेमर: इस रिपोर्ट में दिये गए सुझाव विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं। निवेश से पहले प्रमाणित विशेषज्ञ से परामर्श करना आवश्यक है, क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।