
मथुरा पुलिस ने गोवर्धन थाना क्षेत्र के देवसेरस गांव में गुरुवार तड़के एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। यह गांव साइबर अपराधियों का गढ़ माना जाता है और अब इसे ‘मिनी जामताड़ा’ के नाम से भी जाना जा रहा है। पुलिस के इस छापे ने गांव में हड़कंप मचा दिया।
सुनियोजित कार्रवाई और गोपनीयता
पुलिस ने गांव में अचानक दबिश दी, जिससे कई लोग भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि, भारी फोर्स के चलते पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। जिले के कई थानों का बल ऑपरेशन में मौजूद रहा और अपराधियों के संभावित ठिकानों पर गहन तलाशी ली गई।
विशेष बात यह रही कि स्थानीय थाना पुलिस, क्षेत्राधिकारी और एडिशनल एसपी को ऑपरेशन से दूर रखा गया। इसका उद्देश्य था ऑपरेशन की गोपनीयता बनाए रखना और किसी भी तरह के लीक या हस्तक्षेप से बचना।
हिरासत और पूछताछ
सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने दस से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया। इनसे साइबर अपराधों से जुड़े कनेक्शन की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का मानना है कि हिरासत में लिए गए लोग बड़े साइबर फ्रॉड नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।
जिले में ज़ीरो टॉलरेंस नीति
मथुरा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में संगठित अपराधों, विशेषकर साइबर फ्रॉड के खिलाफ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। पुलिस जल्द ही इस मामले में अधिक जानकारी और आगे की कार्रवाई सार्वजनिक कर सकती है।