Wednesday, December 10

एशेज के बीच ऑस्ट्रेलिया ने क्यों बदला कप्तान? दो टेस्ट जीतने वाले अंतरिम कप्तान की छुट्टी, कमिंस की धमाकेदार वापसी

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। सबसे बड़ा बदलाव—पीठ की चोट के कारण पहले दो टेस्ट से बाहर रहे नियमित कप्तान पैट कमिंस की टीम में जोरदार वापसी। इसके साथ ही दो मैचों में टीम की सफल कप्तानी कर चुके खिलाड़ी को फिर आम सदस्य की भूमिका निभानी होगी।

कमिंस फिर संभालेंगे कप्तानी की कमान

पैट कमिंस पर्थ और ब्रिस्बेन टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सके थे, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में भी ऑस्ट्रेलिया ने 8-8 विकेट से दोनों मुकाबले जीते और सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त हासिल की। टीम को उम्मीद है कि एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में कमिंस पूरी तरह फिट होकर मैदान में उतरेंगे।
कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने पुष्टि करते हुए कहा, “कमिंस का शरीर खेलने के लिए तैयार है। नेट प्रैक्टिस में उन्होंने शानदार रिद्म दिखाया है। हमें उम्मीद है कि वे टॉस करने के लिए मैदान में होंगे।”

जोश हेजलवुड चोटिल, पूरी सीरीज से बाहर

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एड़ी और हैमस्ट्रिंग की चोटों के कारण बाकी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह फिलहाल माइकल नेसर स्क्वॉड में बने रहेंगे, हालांकि कमिंस व नाथन लियोन की वापसी के बाद अंतिम XI में उनका खेलना संदिग्ध है।

उस्मान ख्वाजा की भी वापसी

ब्रिस्बेन टेस्ट में चोट के कारण बाहर रहे उस्मान ख्वाजा को तीसरे मुकाबले के लिए टीम में बनाए रखा गया है। उनके आने से टॉप ऑर्डर और मजबूत होगा।

ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम (तीसरा टेस्ट)

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डोगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।

कमिंस की वापसी के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट में सीरीज कब्जाने की कोशिश करेगा, जबकि इंग्लैंड हार की हैट्रिक रोकने की पुरज़ोर कोशिश करेगा।

Leave a Reply