
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीजन से पहले ही कई बड़े नाम टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले पाँच अनुभवी और चर्चित क्रिकेटरों ने आईपीएल 2026 में हिस्सा न लेने का निर्णय लिया है। इनमें दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने सीधे तौर पर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने का ऐलान कर दिया है।
मोईन अली ने PSL का किया रुख
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए खुलासा किया कि वह आगामी सीजन में आईपीएल नहीं खेलेंगे। वे अब पीएसएल में नज़र आएंगे। 2025 में KKR का हिस्सा रहे मोईन आईपीएल में 73 मैचों में 1167 रन और 41 विकेट चटका चुके हैं।
फाफ डु प्लेसिस भी नहीं खेलेंगे IPL
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस ने भी आईपीएल से दूरी बनाकर PSL को प्राथमिकता दी है। 13 सीजन के आईपीएल करियर में उन्होंने CSK, RCB और दिल्ली के लिए 4773 रन बनाए हैं। फाफ ने इसे अपने करियर का “कठिन लेकिन आवश्यक फैसला” बताया है।
ग्लेन मैक्सवेल ने नाम वापस लिया
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बिना कोई कारण बताए नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है। पिछले दो सीजनों में उनका प्रदर्शन फीका रहा था। इसके बावजूद मैक्सवेल का यह निर्णय क्रिकेट जगत को चौंकाने वाला है।
आंद्रे रसेल ने कह दिया अलविदा
कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है। वे अब ‘पावर कोच’ की भूमिका में KKR के साथ बने रहेंगे। 140 मैचों में 2651 रन और 123 विकेट लेकर रसेल ने लीग में अमिट छाप छोड़ी।
आर. अश्विन ने भी IPL करियर समेटा
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अगस्त 2025 में ही आईपीएल को अलविदा कह दिया था। 187 विकेट लेकर वे लीग के सर्वकालिक सबसे सफल गेंदबाज़ों में शुमार हैं। 2010 और 2011 में CSK की खिताबी जीत में उनका योगदान अहम रहा।
इन पाँच सितारों के बाहर होने से आईपीएल 2026 का रंग-रूप बदलना तय है। अब फैंस की नजरें मिनी ऑक्शन पर होंगी, जहाँ टीमों को इन बड़ी रिक्तियों को भरने की चुनौती रहेगी।
