
इंदौर जिले के दिपालपुर स्थित मे. प्राप्ति बायो डीजल पंप पर अवैध रूप से नकली बायो डीजल बेचने के आरोप में खाद्य विभाग ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। मौके पर टीम ने पंप को सील कर दिया और प्रारंभिक जांच में नकली बायो डीजल पाए जाने की पुष्टि की।
खाद्य विभाग की कार्रवाई में सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री शिव सुंदर व्यास, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री अजय अस्थान और श्री सर्वेश सिंह गामड़ शामिल रहे।
प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि पंप संचालक ने राज्य सरकार के अधिकृत छह कंपनियों से सप्लाई लेने के बजाय अनाधिकृत फर्म से बायो डीजल खरीदा। बायो डीजल के BS100 मानक के अनुसार डेंसिटी 900 से अधिक होनी चाहिए थी, लेकिन मौके पर यह 821 पाई गई।
इस कार्रवाई के दौरान कुल 17,671 लीटर नकली बायो डीजल जप्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये से अधिक बताई गई है। नकली बायो डीजल के सैम्पल लेकर पंप की बिक्री रोक दी गई, और पंप, डिस्पेंसरी यूनिट और भूमिगत टैंक को सील किया गया।
बताया गया कि 6 सैम्पल अधिकृत लेबोरेटरी में परीक्षण के लिए भेजे जाएंगे, और रिपोर्ट आने के बाद आगामी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
