Saturday, December 6

सारा खान ने कृष पाठक से किया निकाह और सात फेरे, इंस्टाग्राम पर शेयर कीं शादी की खास फोटोज

मुंबई। टीवी और वेब सीरीज की चर्चित अभिनेत्री सारा खान ने सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से शादी कर ली है। कपल ने तीन समारोह आयोजित किए, जिनमें निकाह और सात फेरे शामिल थे। शादी की फोटोज सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं, जिन्हें फैंस और सेलेब्स द्वारा खूब सराहा जा रहा है।

फोटोज में दिखा रोमांटिक अंदाज़

सारा खान ने इंस्टाग्राम पर चार फोटोज पोस्ट की हैं। दो फोटोज निकाह के दौरान की हैं और दो फोटोज फेरे के समय की। तस्वीरों में कपल खुशी से भरा पल इंजॉय करता नजर आ रहा है। कैप्शन में सारा ने लिखा,
“कुबूल है से सात फेरे तक… हमारे प्यार ने अपनी स्क्रिप्ट खुद लिखी और दोनों की दुनिया ने हां कह दिया।”

तीन शादियों का अनोखा सफर

सारा और कृष ने अक्टूबर 2025 में कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद दिसंबर में हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ सांस्कृतिक रस्मों से शादी की। निकाह के समय कपल ने निकाहनामे पर साइन किया और सफेद-सुनहरे आउटफिट पहने। पहाड़ी शादी के दौरान सारा ने लाल रंग का जोड़ा और नाक में बड़ी नथ पहन रखी थी।

दोबारा खुशहाल सफर

सारा खान की यह दूसरी शादी है। पहले सारा ने अली मर्चेंट से ‘बिग बॉस’ के घर में शादी की थी, लेकिन दो महीने बाद उनका रिश्ता टूट गया। अब सारा ने सुनील लहरी की बहू बनकर नया जीवन शुरू किया है। उनके दोस्तों और सेलेब्स ने इस खास मौके पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। आश्का गोराडिया, किंशुक वैद्य, शार्दुल पंडित, अनीसा हसननदानी, जय भानुशाली समेत कई लोग उनकी खुशी में शामिल हुए।

सारा खान और कृष पाठक की यह शादी उनके फैंस के लिए बेहद खास और यादगार साबित हुई है। अब सभी को बेसब्री से इंतजार है कि इस नए जीवन की शुरुआत उनके लिए कितनी खुशियों भरी होगी।

Leave a Reply