Saturday, December 6

गिटार वाली बहू तान्या सिंह: पति बिजली विभाग में SDO, खुद कॉलेज प्रोफेसर… घूंघट में गिटार बजाकर बनी सोशल मीडिया सेंसेशन

पीली साड़ी, घूंघट और हाथों में गिटार… जैसे ही तान्या ने सुर छेड़े, पूरे महिला संगीत में सन्नाटा फैल गया। फिर शुरू हुआ तालियों का शोर और कैमरों की क्लिकिंग। 30 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड हुआ यह वीडियो अब देशभर में वायरल हो चुका है। लोग उन्हें प्यार से ‘गिटार वाली बहू’ कह रहे हैं।

तान्या सिंह, मूल रूप से एटा की रहने वालीं, सहारनपुर के मुन्नालाल देवी डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। हाल ही में उनकी शादी मोहम्मदपुर कदीम गांव के आदित्य गौतम, जो सहारनपुर बिजली विभाग में SDO हैं, से हुई है। महिला संगीत के दौरान जब तान्या ने ‘एक दिन आप यूं हमको मिल जाएंगे’ गाना गाते हुए गिटार बजाना शुरू किया, तो वहां मौजूद महिलाओं ने इस खूबसूरत पल को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह वीडियो रातोंरात चर्चा में आ गया।

लॉकडाउन में सीखी कला बनी पहचान

तान्या ने गिटार कभी किसी अकादमी से नहीं सीखा। कोविड लॉकडाउन के दौरान भाई का गिटार उठाकर और यूट्यूब वीडियोज देखकर उन्होंने खुद अभ्यास शुरू किया। वे बताती हैं—
“सोचा भी नहीं था कि घर में शौक-शौक में सीखा गिटार एक दिन मुझे पूरे देश में पहचान दिला देगा।”

संगीत से उनका नाता बचपन से है। उनकी मां अच्छी गायिका हैं और हमेशा चाहती थीं कि बेटी मंच पर चमके। ग्रेजुएशन में उन्हें संगीत का औपचारिक प्रशिक्षण मिला।

घूंघट पर उठी बहस का तान्या ने दिया जवाब

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर घूंघट को लेकर खूब चर्चा हुई। कई लोगों ने इसे ‘मजबूरी’ बताया, लेकिन तान्या ने स्पष्ट किया—
“यह मेरी इच्छा थी। दुल्हन का घूंघट उसकी पहचान होता है। मैं दुल्हन के तौर पर हर रस्म निभाना चाहती थी। घूंघट रहने से मैं आराम से गाना गा पा रही थी।”
उनकी सास भी वहीं बैठी थीं, जो ‘नजर लगने’ के डर से उनका घूंघट बार-बार नीचे करती रहीं।

मैट्रिमोनियल साइट से शुरू हुई प्रेम कहानी

तान्या और आदित्य की मुलाकात एक मैट्रिमोनियल साइट पर हुई। परिवारों की सहमति के बाद रिश्ता आगे बढ़ा और 28 नवंबर 2025 को उत्तराखंड के त्रियुगी नारायण मंदिर में बेहद सादगी से विवाह हुआ।
न कोई शो-ऑफ, न भव्यता— सिर्फ परिवार के कुछ सदस्य और सात फेरे।

अब तैयार हैं नए गानों के साथ वापसी करने को

वीडियो वायरल होने के बाद तान्या को उनके कॉलेज, रिश्तेदारों और दोस्तों से लगातार फोन आ रहे हैं। अब वे अपने पति और दोनों परिवारों के समर्थन के साथ नए गाने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डालने की योजना बना रही हैं।
आदित्य भी अपनी पत्नी के इस हुनर पर गर्व करते हैं और हर तरह से उनका साथ दे रहे हैं।

Leave a Reply