Friday, December 5

“116 करोड़ में से सिर्फ 28 करोड़ ही DND के लिए रजिस्टर्ड: TRAI चेयरमैन ने जताई चिंता, स्मार्टफोन यूजर्स से की खास अपील”

नई दिल्ली: भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या 116 करोड़ के करीब है, लेकिन केवल 28 करोड़ लोग ही धोखाधड़ी और स्पैम कॉल से बचने के लिए TRAI के डू नॉट डिस्टर्ब (DND) सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह जानकारी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने गुरुवार को दी।

चेयरमैन लाहोटी ने कहा कि सिर्फ मोबाइल नंबर ब्लॉक करने से स्पैम कॉल और मैसेज पूरी तरह नहीं रुकेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे TRAI के DND ऐप के जरिए स्पैम कॉल और धोखाधड़ी वाले संदेशों की रिपोर्ट करें। उनका कहना है कि इससे TRAI और टेलीकॉम कंपनियों को आपत्तिजनक नंबरों की पहचान करने और उन्हें स्थायी रूप से डिस्कनेक्ट करने में मदद मिलती है।

साइबर धोखाधड़ी और ऑनलाइन वित्तीय ठगी पर रोक लगाने के लिए TRAI ने बैंक, म्यूचुअल फंड कंपनियों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और बीमा कंपनियों को ‘1600’ नंबरिंग सीरीज अपनाने का निर्देश दिया है। संचार राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने भी वीडियो संदेश के जरिए भरोसेमंद और हाई क्वालिटी कनेक्टिविटी पर फोकस करने की बात कही।

TRAI का DND ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.1 रेटिंग मिली है और यह 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है। इस ऐप के जरिए यूजर्स स्पैम कॉल की रिपोर्ट कर सकते हैं और अपने मोबाइल को धोखाधड़ी से सुरक्षित रख सकते हैं।

निष्कर्ष: TRAI की चेतावनी स्पष्ट है—स्पैम कॉल से बचने के लिए सिर्फ नंबर ब्लॉक करना पर्याप्त नहीं, बल्कि DND ऐप के जरिए सक्रिय रूप से रिपोर्ट करना बेहद जरूरी है।

Leave a Reply