‘गरीब आदिवासियों के नाम पर खरीदी 1135 एकड़ जमीन’ — BJP विधायक संजय पाठक के कथित खेल पर फूटा आक्रोश
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक गंभीर भूमि घोटाले के आरोपों में घिर गए हैं। बुधवार को आदिवासी कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में आदिवासी संगठनों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस से तीखी झड़प भी देखने को मिली। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विधायक ने अपने यहां कार्यरत गरीब आदिवासी कर्मचारियों के नाम पर 1135 एकड़ जमीन खरीदी है, जबकि यह पूरा मामला कथित रूप से बेनामी संपत्ति का खेल है।
क्या है आरोपों का आधार?
शिकायतकर्ता दिव्यांशु मिश्रा के अनुसार, विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने अपने चार कर्मचारियों—नत्थू कोल, प्रहलाद कोल, राकेश सिंह गौड़ और रघुराज सिंह गौड़—के नाम पर डिंडौरी जिले में हजार एकड़ से अधिक भूमि खरीदी। आरोप है कि ये कर्मचारी बेहद साधारण आदिवासी परिवारों से आते हैं और इतनी महंगी जमी...









