Wednesday, November 19

RSS प्रमुख मोहन भागवत कल मणिपुर दौरे पर, आम नागरिक और आदिवासी नेताओं से करेंगे मुलाकात

इंफाल: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत 20 नवंबर को मणिपुर दौरे पर जा रहे हैं। यह दौरा मणिपुर में हाल ही में शुरू हुई हिंसा के बाद उनका पहला दौरा होगा। भागवत इस यात्रा के दौरान आम नागरिकों, व्यापारियों और आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

आरएसएस के राज्य महासचिव तरुणकुमार शर्मा ने बताया कि मोहन भागवत तीन दिनों तक मणिपुर में रहेंगे। उनका यह दौरा संघ के शताब्दी समारोह से जुड़ा है। वह 20 नवंबर को गुवाहाटी से मणिपुर आएंगे और 22 नवंबर को वापस लौटेंगे। इससे पहले भागवत 2022 में मणिपुर आए थे।

इस यात्रा के दौरान मोहन भागवत अलग-अलग समूहों से बातचीत करेंगे। 20 नवंबर को वे इंफाल के कोंजेंग लेकाई में व्यापारियों और जाने-माने लोगों से मुलाकात करेंगे। 21 नवंबर को वे मणिपुर की पहाड़ियों में आदिवासी नेताओं से मिलेंगे और उनकी समस्याओं और मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

आरएसएस के राज्य महासचिव ने कहा कि फिलहाल इस दौरे में राहत शिविरों का दौरा शामिल नहीं है। 2023 से मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा में अब तक 260 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। राज्य विधानसभा का कार्यकाल 2027 तक है, लेकिन इसे फिलहाल निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply