Wednesday, November 5

हिसार में पकौड़े लेने के लिए सड़क के बीच कार खड़ी, 6 हजार का चालान काटा तो बोला—’मैं CM नायब सैनी के OSD का रिश्तेदार हूँ’

हिसार: हरियाणा के हिसार जिले में सोमवार शाम एक ऐसा मामला सामने आया जिसने लोगों को हैरान कर दिया। नागोरी गेट इलाके में एक शख्स ने सड़क के बीच अपनी कार खड़ी कर दी और पकौड़े लेने चला गया। सड़क पर गाड़ी खड़ी होने के कारण लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों में भारी परेशानी उत्पन्न हुई।

🔹 चालान काटा तो दिखाया दबदबा

ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी का 6,000 रुपये का चालान काट दिया। चालान कटने के बाद आरोपी ने पुलिस पर दबदबा दिखाने की कोशिश की और दावा किया कि वह सीएम नायब सैनी के OSD, आईपीएस पंकज नैन का रिश्तेदार है। इस दौरान आरोपी का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह पुलिस और राहगीरों के सामने घमंड दिखाते हुए नजर आ रहा है।

🔹 आईपीएस ने दिए जांच के आदेश

इस वीडियो के वायरल होने के बाद आईपीएस पंकज नैन ने तुरंत हरकत में आते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने साफ कहा कि उनके रिश्तेदार ऐसे हरकत नहीं करते।

पुलिस ने आरोपी की जांच की तो पता चला कि गाड़ी जींद के शमशेर सिंह संधु के नाम पर रजिस्टर्ड है और वह रिटायर्ड अफसर हैं।

🔹 मामले का पूरा विवरण

जानकारी के अनुसार, आरोपी व्यक्ति अपनी कार लेकर नागोरी गेट पहुंचा और सड़क पर खड़ी कर पकौड़े लेने चला गया। गाड़ी खड़ी होने के कारण सड़क पर जाम लग गया और अन्य वाहन नहीं निकल पा रहे थे। राहगीरों ने इस दृश्य का वीडियो बनाना शुरू किया। वीडियो देखकर आरोपी मौके पर आया और लोगों को वीडियो बनाने से रोकने लगा, साथ ही धमकी दी कि वह सीएम नायब सैनी के OSD का रिश्तेदार है और अगर वीडियो वायरल हुआ तो कार्रवाई करवा देगा।
यह मामला एक बार फिर सड़क सुरक्षा और नियमों की अनदेखी की गंभीरता को उजागर करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चालान और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply