
कोटा: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दिल्ली से इंदौर जा रही स्लीपर कोच बस अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिसमें बस के दोनों ड्राइवरों की मौत हो गई और 8 यात्री घायल हो गए। हादसे के समय बस में कुल 42 यात्री सवार थे।
यह हादसा कोटा जिले के कैथून थाना क्षेत्र के अरंखेडा गांव के पास परालिया के पास हुआ। बस सुबह लगभग 4:30 बजे अपने से आगे चल रहे वाहन से टकराई। बस ड्राइवर साइड से क्षतिग्रस्त हुई और एक ड्राइवर का शव बस के कबाड़ में फंस गया, जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मृतकों की पहचान गिरिराज रैबारी (40) और श्याम सुंदर सेन के रूप में हुई है।
चीख-पुकार और घायलों का इलाज
हादसे के समय बस में अधिकांश यात्री सो रहे थे। टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। एक्सप्रेस-वे पेट्रोलिंग हेल्पलाइन और कैथून थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृत ड्राइवरों के परिजनों को घटना की जानकारी दी और बाकी यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुँचाने की व्यवस्था की।
अभी तक दुर्घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। प्रशासन और पुलिस द्वारा हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।