Monday, December 1

आगर-मालवा में IAS संतोष वर्मा के बयान के खिलाफ ब्राह्मण महिलाओं का जोरदार विरोध, पुतले की गर्दन काटकर जताया आक्रोश

आगर-मालवा (चैतन्य सोनी/मोहित): ‘ब्राह्मण बहू चाहिए’ जैसे विवादित बयान देने वाले IAS संतोष वर्मा के खिलाफ ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया। गुरुवार को आगर-मालवा जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष सड़क पर निकल आए। उन्होंने संतोष वर्मा का पुतला ले जाकर रैली निकाली और फरसा का इस्तेमाल करते हुए पुतले की प्रतीकात्मक गर्दन काटी, प्रदर्शन में जोरदार नारेबाजी की और गुस्से का इजहार किया।

जानकारी के अनुसार यह विरोध प्रदर्शन आजक्स के प्रांतीय कार्यक्रम में संतोष वर्मा द्वारा दिए गए कथित बयान के खिलाफ किया गया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने नारे लगाए – “नीम का पत्ता कड़वा है, संतोष वर्मा भड़ुवा है” और पुतले को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने इस बयान को समाज की बेटियों के सम्मान पर सीधा हमला बताया।

प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टोरेट तक रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और तत्काल FIR दर्ज करने की मांग की। समाज ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने जोर देकर कहा कि समाज की बेटियों के सम्मान पर कोई भी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी संबंधित अधिकारियों से कड़े कदम उठाने की उम्मीद की।

Leave a Reply