
जयपुर: लंबे समय से लंबित राजस्थान बीजेपी की नई कार्यकारिणी का ऐलान हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गुरुवार को नई कार्यकारिणी की सूची जारी की। इस नई टीम में कुल 34 नेताओं को शामिल किया गया है।
उपाध्यक्षों की संख्या में बदलाव
नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्षों की संख्या 10 से घटाकर 9 कर दी गई है। पुनः उपाध्यक्ष बनाए गए हैं मुकेश दाधीच, डॉ. ज्योति मिर्धा और नाहर सिंह जोधा। वहीं, नए उपाध्यक्षों में अलका मूंदड़ा, हकरू माइड़ा, सुरेंद्र पाल सिंह, टीटी बिहारी लाल बिश्नोई और छगन माहुर शामिल हैं।
महामंत्री और मंत्री बनाए गए
नयी टीम में 4 महामंत्री और 7 मंत्री शामिल किए गए हैं। श्रवण सिंह बगड़ी, कैलाश मेघवाल, भूपेंद्र सैनी और मिथिलेश गौतम को मंत्री बनाया गया है। इसके अतिरिक्त नारायण मीणा, अजीत माडन, अपूर्वा सिंह, आईदान सिंह भाटी, एकता अग्रवाल, नारायण पुरोहित और सीताराम पोसवाल को भी मंत्री बनाया गया है।
अन्य महत्वपूर्ण पदों की घोषणा
कोषाध्यक्ष पद पर पंकज गुप्ता, सह-कोषाध्यक्ष डॉ. श्याम अग्रवाल, प्रकोष्ठ प्रभारी विजेन्द्र पूनिया, प्रवक्ता के रूप में कैलाश वर्मा, कुलदीप धनकड़, रामलाल शर्मा, दशरथ सिंह, मदन प्रजापत, राखी राठौड़ और स्टेफी चौहान को नामित किया गया। कार्यालय सचिव मुकेश पारीक, सोशल मीडिया प्रभारी हीरेन्द्र कौशिक, आईटी प्रभारी अविनाश जोशी और मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार वशिष्ठ बनाए गए हैं।
राजस्थान बीजेपी की इस नई कार्यकारिणी का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और आगामी चुनावों में प्रभावी रणनीति तैयार करना बताया जा रहा है।