Monday, December 1

यात्रियों के लिए जरूरी खबर! बदल रहा है मसूरी एक्सप्रेस का नंबर, 28 जनवरी से लागू होंगे नए नियम

देहरादून/दिल्ली। दिल्ली से देहरादून के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। उत्तर रेलवे ने मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन के नंबर में बदलाव करने का फैसला लिया है। नया नंबर अगले साल जनवरी से लागू हो जाएगा। रेलवे ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इसलिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के यात्रियों को अब नई जानकारी के आधार पर टिकट बुकिंग और अन्य सुविधाएं लेनी होंगी।

क्या बदला है? जानें नई डिटेल

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार वर्तमान में चल रही ट्रेन संख्या—

  • 14042 देहरादून–दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस
    अब 28 जनवरी 2026 से नए नंबर 14342 के रूप में संचालित होगी।
  • 14041 दिल्ली–देहरादून मसूरी एक्सप्रेस
    इसका नंबर 29 जनवरी 2026 से बदलकर 14341 कर दिया जाएगा।

यानी मसूरी एक्सप्रेस के अप और डाउन दोनों नंबरों में बदलाव लागू होगा।

समय सारणी में कोई बदलाव नहीं

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ट्रेन नंबर बदलने के अलावा किसी भी अन्य व्यवस्था में परिवर्तन नहीं किया जाएगा। ट्रेन पहले की तरह ही अपनी निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलेगी।

दिल्ली से देहरादून जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस—

  • रात 10:25 बजे दिल्ली जंक्शन से प्रस्थान करती है
  • शाहदरा, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, नजीबाबाद, हरिद्वार होते हुए
  • अगले दिन सुबह 9:05 बजे देहरादून पहुंचती है

वहीं देहरादून से दिल्ली आने वाली मसूरी एक्सप्रेस—

  • रात 9:20 बजे देहरादून से खुलती है
  • हरिद्वार, बिजनौर, हापुड़, गाजियाबाद मार्ग से गुजरते हुए
  • सुबह 7:20 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचती है

यात्रियों को क्यों नोट करना जरूरी है?

नए नंबर लागू होने के बाद—

  • टिकट बुकिंग
  • ट्रेन स्टेटस
  • आरक्षण चार्ट
  • प्लेटफॉर्म सूचना
  • मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर ट्रेन खोज

सभी नए नंबर के आधार पर उपलब्ध होंगे। इसलिए नियमित यात्रियों को यह बदलाव याद रखना होगा।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नंबर परिवर्तन तकनीकी और प्रबंधन व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन का नंबर अवश्य चेक करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Reply