Monday, December 1

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 24 ट्रेनें रद्द, 28 के फेरों में कटौती

उत्तर भारत में घने कोहरे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन की सुगमता को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक 24 नियमित मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है। वहीं 28 अन्य ट्रेनों के फेरों में कमी की गई है।

रेलवे के अनुसार, सर्दियों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है, जिससे ट्रेन संचालन प्रभावित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। खासकर उत्तर मध्य रेलवे के व्यस्त प्रयागराज–टूंडला सेक्शन में गंभीर कोहरे की चेतावनी के बाद यह निर्णय लिया गया है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने बताया कि सर्दियों के दौरान कई ट्रेनें घंटों देरी से चलती हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। ऐसे में सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए सेवाओं में कटौती जरूरी थी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का अपडेटेड टाइमटेबल और स्टेटस अवश्य चेक करें।

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें

  • प्रयागराज–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
  • हावड़ा–देहरादून उपासना एक्सप्रेस
  • कोलकाता–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस
  • मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • बरौनी–अंबाला एक्सप्रेस
  • पूर्णिया कोर्ट–अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस
  • डिब्रूगढ़–चंडीगढ़ एक्सप्रेस
  • कामाख्या–गया एक्सप्रेस
  • हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस
  • टाटा–अमृतसर एक्सप्रेस

जिन ट्रेनों के फेरों में कटौती

  • ग्वालियर–बरौनी एक्सप्रेस
  • अजमेर–सीलदह एक्सप्रेस
  • हावड़ा–काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस
  • कोलकाता–अमृतसर एक्सप्रेस
  • भागलपुर–आनंद विहार एक्सप्रेस
  • कामाख्या–आनंद विहार एक्सप्रेस
  • पाटलिपुत्र–लखनऊ एक्सप्रेस
  • पाटलिपुत्र–गोरखपुर एक्सप्रेस
  • डिब्रूगढ़–लालगढ़ अवध एक्सप्रेस

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि स्थिति में सुधार होने पर सेवाएं चरणबद्ध तरीके से सामान्य की जाएंगी। यात्रियों से अपील है कि यात्रा से पूर्व हेल्पलाइन, रेलवे ऐप या वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर लें।

Leave a Reply