Tuesday, November 4

लखपति कैंपेन” के तहत 12 नवम्बर से शुरू होंगे खंड स्तरीय रोजगार मेले, युवाओं को मिलेगा रोजगार का सुनहरा अवसर

जबलपुर, 03 नवम्बर, 2025

ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “लखपति कैंपेन” के तहत जिले में 12 नवम्बर से खंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों में निजी कंपनियाँ युवाओं का चयन साक्षात्कार के माध्यम से करेंगी। चयनित युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड, सेल्स ऑफिसर, मशीन ऑपरेटर जैसे पदों पर नियुक्ति का अवसर मिलेगा।

रोजगार मेले सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक के अनुसार, रोजगार मेलों का आयोजन कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा —

  • 12 नवम्बर – जनपद पंचायत कार्यालय, पनागर
  • 13 नवम्बर – जनपद पंचायत कार्यालय, मझौली
  • 14 नवम्बर – जनपद पंचायत कार्यालय, सिहोरा
  • 17 नवम्बर – जनपद पंचायत कार्यालय, कुंडम
  • 18 नवम्बर – जनपद पंचायत कार्यालय, शहपुरा
  • 19 नवम्बर – जनपद पंचायत कार्यालय, पाटन
  • 20 नवम्बर – ग्राम पंचायत सालीवाड़ा गौर (विकासखंड जबलपुर)

इन मेलों में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 10वीं पास या उससे अधिक शिक्षित युवक-युवतियाँ अपने समस्त शैक्षणिक और पहचान दस्तावेजों सहित भाग ले सकेंगे।

विशेष बात यह है कि जिन युवाओं का चयन होगा और जो कार्य पर जॉइन करेंगे, उनके परिवार की महिला सदस्य को “लखपति दीदी योजना” में शामिल किया जाएगा, जिससे एक ही परिवार के दो सदस्य आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।

राज्य सरकार का यह प्रयास ग्रामीण युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार और परिवारों को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने का एक सशक्त कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply