
कोलकाता/मुर्शिदाबाद: भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बीएसएफ की 71वीं बटालियन ने 55 लाख रुपये कीमत का सोना बरामद किया है। यह सोना एक बाइक के फुटरेस्ट में बड़ी चालाकी से छिपाया गया था। जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए बाइक सवार तस्कर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, बीएसएफ को खुफिया इनपुट मिला था कि बॉयराघाट बॉर्डर आउटपोस्ट इलाके से सोने की तस्करी की कोशिश की जा रही है। इसके बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी कर जवानों ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया। सुबह करीब 10 बजे एक युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखा, जिसकी हरकतें संदिग्ध लगीं। जवानों ने तुरंत उसे रोका और बाइक की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल के फुटरेस्ट में दो सोने के बिस्किट और दो छोटे सोने के टुकड़े बरामद किए गए। पकड़े गए युवक की पहचान रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के पिरोजपुर गांव निवासी के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे यह बाइक एक स्थानीय व्यक्ति ने दी थी, जिसे उसे किसी अन्य को पहुंचाना था। इसके बदले उसे मात्र ₹2,000 रुपये का भुगतान करने का वादा किया गया था।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि जब्त सोने का कुल वजन 461.29 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹55,35,480 रुपये आंकी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह सोना बांग्लादेश से तस्करी कर लाया गया था। बीएसएफ ने तस्कर, बाइक और बरामद सोना आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया है।
बीएसएफ के अधिकारी ने कहा, “हमारी सतर्कता और खुफिया नेटवर्क के कारण तस्करी की यह कोशिश नाकाम रही। बीएसएफ सीमा सुरक्षा के साथ-साथ आर्थिक अपराधों पर भी पैनी नजर बनाए हुए है।”
यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि कैसे सीमाओं पर तस्कर नित नए तरीकों से सोना और अन्य प्रतिबंधित सामान भारत में लाने की कोशिश करते हैं — लेकिन बीएसएफ की मुस्तैदी के आगे उनकी हर चाल नाकाम हो जाती है।