Thursday, November 20

IAS रिया डाबी को जल संरक्षण कार्यों के लिए 1 करोड़ का पुरस्कार, बहन टीना डाबी ने भी बढ़ाया देश-प्रदेश का मान

जयपुर/नई दिल्ली। जल संरक्षण और जन भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में राजस्थान फिर एक बार चमका। समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया, जिनमें राजस्थान की चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी और उनकी छोटी बहन रिया डाबी ने भी अपनी उपलब्धियों से सबका ध्यान खींच लिया।

उदयपुर के लिए रनर-अप पुरस्कार लेकर मंच पर पहुंचीं रिया डाबी

उदयपुर जिले को “जल संचय–जल भागीदारी” अभियान में वेस्टर्न जोन की कैटिगरी-2 के तहत राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान मिला। जिले की ओर से यह सम्मान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रिया डाबी ने राष्ट्रपति से प्राप्त किया।
उन्हें उदयपुर में कराए गए जल संरक्षण कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।

उदयपुर में हुआ 32,700 जल संरक्षण कार्यों का निष्पादन

उदयपुर में कलेक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में जिले में 32,700 से अधिक कार्य पूरे किए गए, जिनमें वर्षाजल संचयन, भू-जल पुनर्भरण और सामुदायिक सहभागिता से जल स्रोतों का संरक्षण शामिल है।
इस उपलब्धि में रिया डाबी तथा डीएम मेहता की टीम की मेहनत को विशेष रूप से सराहा गया।

टीना डाबी को मिला 2 करोड़ रुपये का राष्ट्रीय पुरस्कार

इसी समारोह में बाड़मेर जिला भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित हुआ। जिला कलेक्टर आईएएस टीना डाबी ने बाड़मेर में वर्षा जल संरक्षण और व्यापक जन-भागीदारी के सफल क्रियान्वयन के लिए 2 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त की।
बाड़मेर जिले में इस अभियान के तहत 79,055 कार्य पूरे किए गए—जो प्रदेश में एक मिसाल माने जा रहे हैं।
टीना डाबी अपने नवाचार, अभियानों के प्रति सक्रियता और त्वरित कार्यशैली के कारण लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं।

राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान

देशव्यापी मूल्यांकन में राजस्थान को जल संरक्षण कार्यों के लिए तीसरा सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया।
इसमें बाड़मेर, बांसवाड़ा, उदयपुर और जयपुर जिलों की विशेष भूमिका रही। जयपुर ने भी इस श्रेणी में 43,204 कार्य पूरे किए।

Leave a Reply