
नई दिल्ली। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले ने पूरे देश में उत्साह और जोश की लहर दौड़ा दी। टीम इंडिया की शानदार जीत के साथ मानो देशभर में एक बार फिर दिवाली मनाई गई। दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ सहित तमाम शहरों के पब, बार और रेस्टोरेंट्स में क्रिकेट प्रेमी चौकों-छक्कों पर झूम उठे।
दिल्ली के हर कोने में दिखा क्रिकेट का जुनून
राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस, साकेत, राजौरी गार्डन, मायापुरी और साउथ एक्सटेंशन जैसे इलाकों में बड़े पर्दों पर मैच देखते फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। हर चौके और छक्के पर ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे गूंज उठे। शेफाली वर्मा की जबरदस्त बल्लेबाजी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शेफाली की धमाकेदार पारी ने बढ़ाया रोमांच
15वें ओवर की तीसरी गेंद पर शेफाली ने फ्रंट फुट पर शानदार हवाई शॉट लगाकर पूरे स्टेडियम में बिजली सी दौड़ा दी। वह अपने शतक से चूक गईं, लेकिन 87 रनों की आतिशी पारी ने सभी का दिल जीत लिया। उनकी बेबाक बल्लेबाजी देख दर्शक कैफे और बार में नाचते-गाते नजर आए।
कैफे और बार में दिखा क्रिकेट फेस्टिवल का माहौल
दिल्ली के कई रेस्टोरेंट्स ने इस मौके पर विशेष ऑफर दिए। मायापुरी के एक बार में शेफाली के हर छक्के पर ड्रिंक्स फ्री ऑफर का ऐलान किया गया। बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने पहुंचे लोगों ने भारतीय टीम की जीत पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया।
सोशल मीडिया पर भी छाया महिला क्रिकेट का जलवा
मैच के बाद सोशल मीडिया पर #WomenInBlue और #ShePower ट्रेंड करने लगे। फैंस ने टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत को देश की बेटियों के हौसले और मेहनत की जीत बताया।
टीम इंडिया की इस शानदार कामयाबी ने न केवल क्रिकेटप्रेमियों को रोमांचित किया, बल्कि देशभर में एकता और उत्सव का माहौल भी बना दिया — सचमुच, इस जीत ने देशवासियों के दिलों में फिर से रोशनी भर दी।