
बदायूं: जिले में एक लेखपाल ब्रजेश कुमार यादव ने पुलिस पर मारपीट और उनसे 50 हजार रुपये की डिमांड का आरोप लगाया है। लेखपाल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि लेखपाल शराब के नशे में थे, इसलिए उन्हें मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया।
क्या हुआ घटना के दिन
लेखपाल के अनुसार, मंगलवार को वे पडौआ गांव से बीएलओ का कार्य संपन्न कर वापस लौट रहे थे। रास्ते में मंडी समिति के पास उनके खेत में मिट्टी भराव का काम हो रहा था। इसी दौरान दो पुलिस कर्मियों ने मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका, जबकि लेखपाल ने बताया कि उनके पास खनन अधिकारी की अनुमति थी।
अलग-अलग बयानों के मुताबिक, इस पर पुलिस और लेखपाल में बहस हो गई। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने लेखपाल को मंडी समिति चौकी और फिर सिविल लाइंस थाने ले जाकर पीटा। इसके बाद थाने से छोड़ने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की गई और उनका मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
लेखपाल संघ ने जताया विरोध
घटना की जानकारी मिलने पर लेखपाल संघ के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और ब्रजेश यादव के समर्थन में खड़े हुए। संघ के अध्यक्ष भोजराज ने चेतावनी दी कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो जनपद के लेखपाल काम बंद कर आंदोलन करेंगे।
पुलिस का पक्ष
सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि लेखपाल शराब के नशे में थे। उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसके बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।