Saturday, January 31

छिंदवाड़ा: गाजर का हलवा खाने के बाद 11 लोग बीमार, प्रशासन हरकत में

 

This slideshow requires JavaScript.

 

छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में बुधवार रात एक मिठाई की दुकान से खरीदे गए गाजर के हलवे ने 11 लोगों की तबियत बिगाड़ दी। महालक्ष्मी बीकानेर स्वीट्स से हलवा खाने के कुछ ही देर बाद लोगों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई।

 

घटना रात लगभग 9 बजे हुई। परिजनों ने सभी पीड़ितों को तुरंत अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, इनमें से 6 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रेफर किया गया। अधिकांश मरीज अब खतरे से बाहर हैं, लेकिन एक व्यक्ति की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

 

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। अमरवाड़ा एसडीएम और फूड इंस्पेक्टर की टीम ने रात के समय दुकान का निरीक्षण किया और जांच के लिए हलवे व अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल प्रयोगशाला भेज दिए।

 

फूड इंस्पेक्टर गोपेश मिश्रा ने बताया, “प्रथम दृष्टया मामला फूड पॉइजनिंग का प्रतीत होता है। सैंपल रिपोर्ट के बाद ही असली कारण स्पष्ट होगा।” प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बाहर से खरीदी गई खाने की चीजों को लेकर सावधानी बरतें और किसी भी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

 

बीमारों में 2 वर्षीय शिवाय नामदेव भी शामिल हैं। अन्य पीड़ितों में आरती और शुभम नामदेव, शाश्वत जैन (23), प्रिंश साहू (25), हिमांशु साहू (23), आरती नामदेव (30) शामिल हैं।

 

यह घटना बाजार में बिकने वाली खुली मिठाइयों की गुणवत्ता पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर देती है।

 

 

Leave a Reply