Saturday, January 31

Q3 Results: सेल और एनटीपीसी ने कमाया अच्छा मुनाफा, एनटीपीसी ने दूसरी बार अंतरिम लाभांश घोषित

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मुंबई: वित्तीय वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के परिणाम आज जारी किए गए। स्टील बनाने वाली सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) और बिजली जनरेशन कंपनी एनटीपीसी (NTPC) दोनों ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया।

 

सेल ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही में 441.70 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (PAT) कमाया, जो पिछले साल इसी अवधि में 426.79 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय इस तिमाही में 27,702.78 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल 27,006.97 करोड़ रुपये थी। सेल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अमरेन्द्र प्रकाश ने बताया कि बेहतर बिक्री, संचालन दक्षता और वित्तीय प्रबंधन के चलते मुनाफा बढ़ा।

 

वहीं, एनटीपीसी ने दिसंबर 2025 में समाप्त तिमाही में अपना समेकित शुद्ध लाभ (Consolidated PAT) 8% बढ़ाकर 5,489 करोड़ रुपये कर लिया। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 5,063 करोड़ रुपये था। इसी दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 45,846 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 41,369 करोड़ रुपये था।

 

एनटीपीसी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 2.75 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम लाभांश भी घोषित किया। लाभांश का भुगतान 25 फरवरी 2026 को किया जाएगा। इस दिन जिन शेयरधारकों के नाम कंपनी के रिकॉर्ड में होंगे, वे लाभांश के लिए पात्र होंगे।

 

Leave a Reply