Saturday, January 31

मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र में तेंदुए का आतंक आंगन से पालतू कुत्ते का शिकार, CCTV फुटेज देख दहशत में ग्रामीण

दौसा।
दौसा जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी के समीपवर्ती गांवों में इन दिनों तेंदुए की दहशत व्याप्त है। नाहरखोहरा गांव में बीती रात एक तेंदुए ने घर के आंगन में सो रहे पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लिया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर ग्रामीणों में भय का माहौल और गहरा हो गया है।

This slideshow requires JavaScript.

CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि रात के सन्नाटे में आंगन में आराम कर रहा कुत्ता अचानक खतरा भांपते हुए भौंकने लगता है। तभी अंधेरे से निकलकर तेंदुआ पलक झपकते ही उस पर झपटता है और कुछ ही सेकंड में उसे दबोचकर जंगल की ओर ले जाता है। सुबह जब परिजनों ने फुटेज देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

पहाड़ियों पर लगातार मूवमेंट, ग्रामीणों में डर

नाहरखोहरा सहित आसपास के लाखनपुर गांव की पहाड़ियों में तेंदुए की लगातार मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत हैं। भेड़-बकरी चराने वाले चरवाहे अब अकेले जंगल की ओर जाने से कतरा रहे हैं और समूह में डंडों के साथ निकल रहे हैं। शाम ढलते ही गांवों में बच्चों को घरों के अंदर ही रहने की हिदायत दी जा रही है। हालात ऐसे हैं मानो पूरे इलाके में यलो अलर्ट जैसे हालात बन गए हों।

वन विभाग से कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की है। वहीं वन विभाग का कहना है कि यह इलाका पहाड़ी और वन क्षेत्र से घिरा हुआ है, जो तेंदुए का प्राकृतिक आवास है। शिकार की तलाश में तेंदुए आबादी क्षेत्र की ओर आ जाते हैं। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, रात में पर्याप्त रोशनी रखने और खुले में पशुओं को न बांधने की अपील की है।

दहशत के साए में ग्रामीण

लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।

 

Leave a Reply